kahani |STORY | कहानी
एक समय की बात है। एक गाँव में एक परिवार रहता था और उस परिवार में 3 लोग थे विधवा माँ और दो बेटियां, माँ का स्वभाव बड़ा ही कठोर था। और उसकी बड़ी बेटी नयना उसकी हमशक्ल और काॅपी थी। कई बार तो लोग उनमें अंतर ही नहीं कर पाते थे। और मन और स्वभाव से भी दोनों एक ही जैसी थी। वही दूसरी और छोटी बेटी मिश्री बहुत ही विनम्र और शांत स्वभाव की थी। उसने अपने पिताजी से बहुत सी अच्छी बातें सिखी थी, और वह गाँव की सबसे सुंदर लडकी थी। इसी बात को लेकर वह अपनी छोटी बेटी मिश्री से नफरत करती। और बस बड़ी बेटी नयना का ही ख्याल रखती और उसी से प्यार करती। वह अपनी छोटी बेटी से नौकर की तरह घर के सारे काम करवाती, और छोटी बेटी बेचारी बिना कुछ बोले घर का सारा काम करती और अंत में अकेले बैठकर भोजन करती। इसी के साथ वह घर के लिए पानी लेने गाँव से थोड़ी दूर जाती। इसमें वह बहुत थक जाती थी, फिर भी वह किसी से कोई सवाल और कोई जवाब नहीं करती।
एक बार जब नदी किनारे वह पानी भर रही थी तो एक बुढी महिला अचानक उसके पास आई, और मिश्री से पानी के पानी माँगने लगी। और मिश्री बिना कुछ सोचे नदी के साफ वाले हिस्से की तरफ गई। और पानी लेकर आई और बुढी अम्मा को पानी पिलाया। पर वह बुढी अम्मा और कोई नहीं एक परी थी। उस बुढी अम्मा ने कहा तुम तो काफी खुबसूरत हो। और बडी दयालु भी तुमने मुझ बुढी महिला को पानी पिलाया। तो तुमको उपहार मिलना चाहिए। तुम उपहार की पात्र हो, इतना कहते ही उस बुढी महिला ने मिश्री को कहा आज से जब भी तुम कुछ बोलोगी तो तुम्हारे मुँह से एक मोती या फुल निकलेगा। यह सुनते ही मिश्री तो अचंभित रह गई। और कुछ कह ही नहीं पाई और इतना कहते ही वह बुढी अम्मा गायब हो गई,
अब मिश्री घर पहुँची, तो वहाँ उसकी माँ ने उसे पानी लेकर आने में देरी करने पर बहुत बातें सुनाई और फटकार लगाई। तो मिश्री ने कहा माँ मुझे माफ कर दो ! इतना कहते ही था मिश्री ने की उसके मुँह से एक फुल और एक मोती गिरा। यह देखते ही उसकी माँ की आँखें फटी रह गई, और बड़े ही प्यार से कहा...मेरी प्यारी बेटी मिश्री क्या ये असली मोती है? जो तुम्हारे मुह से निकल रहे हैं। यह पहली बार था कि मिश्री को अपनी माँ ने इतने प्यार से कुछ कहा, उसकी माँ ने कहा ये सब कैसे हो रहा है मुझे बताओं? तो मिश्री ने अपनी माँ को उस बुढी अम्मा के बारे में सारी बातें बताई। तो उसकी माँ ने कहा कि यदि ये सच कह रही हो तुम तो कल से तुम्हारी बड़ी बहन नयना भी नदी किनारे पानी भरने जाएगी, उसकी माँ ने अपनी बड़ी बेटी को सारी बातें समझाई और कहाँ की तुम भी इस तरह के उपहार की हकदार हो तुम भी वहाँ जाओ और तब तक वापस मत आना जब तक की कोई बुढी अम्मा तुम्हारे पास आकर पानी ना मांगे। उसकी माँ बहुत ही लालची थी, उसे अमीर बनने का लालच आ गया था।
अब नयना पानी का जग लेकर गई वो भी चाँदी का, यह कभी काम नहीं करती थी। तो इसे बहुत ही कठिनाई हो रही थी और इसने उस नदी का रास्ता भी नहीं देखा था। यह बड़ी मुश्किल से नदी के पास पहुँची। और नयना के पहुँचते ही उसके पास थोड़ी ही दुर से एक सुंदर स्व्चछ कपड़े पहनी हुई एक औरत उसके पास आई और कहा - " क्या मुझे तुम पानी पिला सकती हो मुझे थोड़ा पानी मिल सकता है"? यह वही परी थी जो मिश्री के पास बुढी अम्मा बनकर आई थी, और नयना के पास सुंदर महिला। इतना सुनते ही नयना ने बड़ी ही बदतमीजी और बेरूखी से जवाब दिया। सुन लो! कि यदि पानी पीना है तो खुद भरकर पी लो में तुम्हारी संदर्भ से वशीभूत होकर तुम्हे पानी नहीं पिला दुंगी।यह सुनकर परी ने कहा - " तुम तो बिल्कुल भी शांत स्वभाव नहीं हो और दयालु भी नहीं इतना कहते ही परी ने नयना को अच्छे से परखा।
और कहा तुम एक उपहार की पात्र हो और वो उपहार है कि जब भी तुम बोलोगी तो तुम्हारे मुँह से छिपकली और काकरोच गिरेंगे। इतना कहकर परी गायब हो गई।
अब नयना अपने घर गई। और सोचने लगी की ये क्या हो गया। क्या सचमुच उसके मुँह से छिपकली गिरेगी... अब घर पहुँचते ही माँ ने पुछा कि नयना तुम्हे वो बुढी अम्मा मिली ? तुम्हे भी मिश्री जैसा उपहार मिला ? तो नयना ने गुस्से में जवाब दिया नहीं कोई और औरत मिली थी पर उसने ऐसा नहीं किया। इतना कहा थी कि मुँह से छिपकली और काकरोच गिरने लगे, यह देखकर उसकी माँ बोली ! - " हे भगवान! ये क्या हो रहा है...कहीं ये तुम्हारी उस बहन की करतुत तो नहीं रूको तुम अभी उससे पुछती हूँ। और मिश्री को आवाज लगाकर बुलाया जाता है, और कहा कि तुम घर से बाहर निकल जाओ इस घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है। और उसे घर से बाहर निकाल दिया कि तुम इसी चीज की हकदार हो।
अब मिश्री जंगल की और निकल पडी और एक जगह बैठकर रोने लगी। वही दुसरी और पास से ही एक राजकुमार अपने राज्य के लिए गुजर रहें थे। उन्होंने मिश्री को देखा और पुछा - "तुम कौन हो और यहाँ घने जंगल में बैठकर क्यों रो रही हो? तो मिश्री ने बताया कि मुझे मेरी माँ ने घर से बाहर निकाल दिया है। और जब मिश्री ये सारी बातें बोल रही थी तो उसके मुँह से बेशकीमती मोती और फुल गिर रहे थे। और राजकुमार उसकी सुंदरता और मासुमियत देखकर मोहित हो चुके थे। उन्हें मिश्री से प्यार हो गया और वे यह सब देखकर चकित रह गए। और अब उन्होंने मिश्री से शादी के लिए अपना हाथ मांगा। मिश्री भी जानती थी के ये राजकुमार बडे ही सभ्य इंसान है, तो मिश्री ने शादी के लिए हाँ कर दी। और राजकुमार ने उसे अपने महिला जाकर शादी कर ली। और मिश्री अपनी कठोर स्वभाव की माँ और घमंडी बहन से मुक्त हो गई। वह अब एक राजकुमारी बन गई थी और बहुत खुश थी। और दोनों खुशी खुशी जीवनयापन करने लगे।
और दुसरी और नयना का हाल देख उसे भी उसकी माँ ने घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि वो जहाँ भी जाती वहाँ छिपकली और काकरोच फैलाती तो नयना भी जंगल जाकर रहने लगी और उसकी माँ को अब घर का सारा काम करना पड़ा। और अकेले ही बिना परिवार के जीवनयापन करना पड़ा।
कहानी से सीख/MORAL OF THE STORY /KAHANI -
दयालु और विनम्र और सुशील व्य्वहार रखना शुरू में तो आपके लिए काफी कष्टदायी (तकलीफ वाला) होगा, पर आपको इसका सुनिश्चित अच्छा फल भी मिलेगा।
ENGLISH TRANSLATE OF THIS STORY/KAHANI
Once upon a time. Lived a family in a village and three people in the family widowed mother and two daughters, mother nature was very harsh. And her eldest daughter Naina was her look and Copying. Many times, people were able to not only tell them apart. And like both the same mind and nature. The second and youngest daughter sugar was very polite and calm temperament. He learned many good things from my dad, and he was the most beautiful girl in the village. By taking the same thing he hated his younger daughter sugar. And simply takes the care of the eldest daughter Naina and love him. That much work in the house as a servant to his youngest daughter, and youngest daughter Poor's said a few words all the household work without end would dine alone. At the same time it is a short distance from the water to the village house. There he was very tired, he does not question any and no answers.
Once the river he was flooded so was a complicate things I had him come and ask for water from the sugar water. And sugar went to the part of clear thinking river without. And watered with water to come and complicate things Amma. He complicate things Amma was no angel. That complicate things Amma said you are very beautiful. And Buddy Kinder also have watered me complicate things a girl. So should you gift. You are eligible for a gift, so say only that complicate things I said sugar has since today will yield a pearl or full of something speak your mouth. It heard gripe then went surprised. And not found anything to say and so say he went to complicate things Amma missing,
Now sugar entered into the house, so there put her mother had told her many things over delay in carrying water and damnation. So sugar two said mom I'm sorry! So say was sugar has dropped a full and a pearl from her mouth. Given his mother's eyes went shocking, and said with great love ... Is it real pearls my sweet daughter candy? Which are out of your mouth. It said some of the candy that was the first time my mother had so much love, her mother said it's all how Tell me? If sugar has told everything to my mom about that complicate things Amma. Her mother said that if they are really saying you tomorrow from your elder sister Naina will be river water, is entitled to his mother everything explained and where you have such a gift to his eldest daughter you go there and then come back until no complicate things Amma you have asked him the water. His mother was was very greedy, came to her greed to become rich.
Now the silver that went to World of Naina water, it had never worked. So it was very difficult and it did not see any way out of the river. It approached the great difficulty of the river. And Naina's reach when he has a woman wearing a beautiful Swcc clothes short Fall came to him and said - "What I do you can drink the water I could get some water?" It was the angel who came to be complicate things Amma's candy, and beautiful woman near Naina. So listen Naina has big answer the insolence and rudely said. Listen! If water is to drink himself filling drink in Driven from your reference you did not drink fairy hearing Dungikyh water - "You're not too quiet and not too kind so says the angel said Nayana good the eat at.
And you deserve a gift and that gift is that whenever you speak to will fall lizard out of your mouth and the Cockroaches. So went the saying Angel disappeared.
Now Nayana went home. And are engaged in what they think. What really reach Lizard fall ... Now home from her mouth as mother asked that Nayana you he did complicate things Amma? Did you even candy as gifts? So Naina did not so there was no woman had responded in anger. There was so much that the lizard's mouth and cockroaches began to fall, seeing his mother bid! - "Oh my God! What's going on ... somewhere it is not deed your sister stop you now KISS him. And sugar called voice planting, and that you get out of this house there is no place for you. and drove him out of the house that you are entitled to the same thing.
Now candy lying forest and out and had a place to sit and cry. The second and got a prince were to be passed to the state. He saw the candy and asked - "Her mouth are who you are and here crying sit Why forests? If sugar is removed from said home I said to my mother. And when speaking gripe these things were prized dropping pearls and full. and the prince her beauty and Cuteness fell in love with seeing were fascinated. candy them and they were appalled at all. and now they marry candy To ask your hand. Gripe is that Prince large decent man also knew that sugar had to agree to the marriage. And the prince went to his girl married. And sugar its rigid nature of the mother and proud sister and went free. he went to become a princess and was very happy. and they both live happily.
And kicked out of the other and see recent Naina her mother's house because her wherever she goes there lizards and cockroaches spread Naina forest went and lived and his mother had to do so much work in the house. And only had to survive without family alone.
Learn the story - so kind and humble and keep GOOD Nature you will be quite severe (trouble) to do, you make sure it will be good fruit.