inspirational thoughts in hindi

inspirational thoughts in hindi
inspirational thoughts in hindi

inspirational thoughts in hindi



स्वयं को स्वीकारें.... 
ACCEPT OF YOURSELF


This is inspirational thoughts in hindi for you, your friends, and also your love ones...
who every time demotivate yourself by their color's,hight, shapes, and other lot's of things so please read this inspirational thoughts.and say us how much like you this thoughts☺

Accept yourself as you are.. 
Not be uncomfortable with yourself.. 
Please accept you, your thoughts, your feelings and your emotions this World is very beautiful and you also, because you create this World. you are a part of this world so please enjoy and take care yourself. don't compare you with other's
enjoy your life and say 

inspirational thoughts on love


LOVE YOU ZINDAGI😘

LOVE YOURSELF❤


आप सुंदर है, और आप सुंदर नहीं है !! ये आपका नजरिया है, आपकी नजर जैसी हैं आपको आप भी और बाकी सब भी वैसे ही नजर आएंगे, 
आप खुद को स्वीकारें, आप जैसे भी है, जीवन में खुद को स्वीकारना बहुत ज्यादा जरूरी है.. आप जैसे भी है अच्छे है खुद के लिए अपनों के लिए..कभी अपने बारे में गलत राय ना रखें आप ये सोचिए! कि आप जैसे भी है अच्छे है आप सबसे बेहतर है, तभी आप बेहतर बन पाएंगे। ये रुप आपको ईश्वर ने दिया है और उससे अच्छा आपके लिए कोई कर नहीं सकता.. ये रुप जैसा भी है अच्छा है... खुद को सजाना, तैयार करना, मेकअप करना कोई बुरी बात नहीं है, पर अपनी प्राकृतिक सुंदरता को छुपाकर उसको एक नकली रुप देना गलत है, आप खुद को सताइये पर किसी को दिखाने के लिए नहीं अपना रुप छुपाने के लिए नहीं अपितु अपने लिए,  स्वयं के लिए, खुद की खुशी के लिए, कभी भी अपने आप को किसी से कम ना आंके...कई लोग अपने बारे में ही नकारात्मक धारणाएँ बना लेते हैं खुद को दुसरों की नजर से देखते हैं..उदाहरण -: जैसे..मैं कैसी दिखती हूँ,   मेरा रंग ऐसा क्यों है,  मैं अच्छी क्यों नहीं दिखती,  सब लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे..  
मुझसे बहुत सारी कमियाँ है,  
और सबसे बड़ी बात की.. वो मुझसे अच्छी दिखती है... ये बात हमारे मन में दुसरो के लिए हीन भावना, जलन की भावना उत्तपन्न करती है। 
जो हमारे लिए ठीक नहीं  ये बाते कम करने के लिए सबसे पहले हमें खुद को दुसरे की नजर से  देखना बंद करना होगा। खुद को स्वीकारना होगा.. 
आपकी जो सुंदरता है वो सिर्फ कुछ पल की होती है पर आपके मन के विचार, आपकी मन की सुंदरता आपको हमेशा के लिए बेहतर बनातीं है, ये हमेशा आपके साथ रहेगी आपके साथ भी, और आपके बाद भी.. आपके विचार, आपकी खुबियाँ, आपकी अच्छी सोच आपको अच्छा इंसान बनातीं है, आपका रुप नहीं ,ये सिर्फ कुछ पल का है,  क्षणिक है, ये उम्र के साथ ढल जाएगा पर आपके विचार नहीं, वो हमेशा हर उम्र आपके साथ रहेंगे। तो अपने विचारों को अच्छा बनाइये , आपका रूप आपको ईश्वर से मिला है वो नहीं बदल सकता, पर आप आपके विचारों को अच्छा बनाकर अपने आप को एक बेहतर इंसान बना सकते हैं। आप आपके रूप को स्वीकारें, खुद को स्वीकारें, अपनी सोच को बदलिए। फिर आपके लिए दुनिया बदल जाएगी.. 
आप खुद से प्यार करें, खुद से प्यार करना स्वार्थी होना नहीं है, अपनो से प्यार करें, अपने विचारों को सही बनाएं।  अपने सपने, अपने विचार, अपनी सेहत, अपना करियर, अपनी खुशी का ध्यान रखिये। अपनो का ध्यान रखिये, खुद को हीन भावना से ना देंखे, और ना ही दुसरो को हीन भावना से देखें। खुद को स्वीकारें सभी को स्वीकारें, आपके लिए और सभी के लिए ये एक बेहतर दुनिया होगी।  
ये दुनियाँ आपकी हैं, ये दुनियाँ आपसे है, आप इस दुनियाँ को बदल सकते हैं, आपके विचारों में बदलाव करके इस दुनियाँ को खुबसूरत दिशा दे सकते हैं और ये दुनियाँ आपकी होगी.. 
आप खुद से प्यार करें, सबसे प्यार करें, ये दुनियाँ आपको स्वीकारेंगी, पहले आप स्वयं को स्वीकारें

यें खुबसूरती क्षण भर की हैं, ये रुप आपको ईश्वर ने दिया है, खुद को स्वीकारें, अपने विचार बदलें
ये दुनियाँ आपको खुबसूरत लगेगी। 

inspirational thoughts in hindi

ये रुप है तेरा, ये पल का है.... 


ये रुप है तेरा, ये पल का है। 
जो विचार हैं तेरे, ये अभिमान है


ये शरिर है, ये क्षणभंगुर है
तेरी सोच ही तेरी शान है, 


तु नश्वर है, मिट्टी में मिला
तेरी बात तेरी पहचान है, 


तुझसे ये संसार बना
तु ही इसकी जान है,


बदल तु, खुद से प्यार कर
ये दुनियाँ तेरा जहाँन है, 


ये दुनियाँ एक परिंदा है
तु सारा आसमान है, 


ये रुप है तेरा, ये पल का है
जो विचार हैं तेरे, ये अभिमान है।।


Thanks a lot you give your precious time here.. And read my thoughts. Please tell how much you like my thoughts, my feelings. And if you like this thought, and get the new poems story or inspirational lines, poem love, poem sad poem, motivational poem, shayri,pics, waiting poem,missing poem,sad poems,emotions feelings poem,family story, love story, nursery rhymes, song lyrics, movie trailer, and wishing festival so please subscribe my channel and also you follow me on Twitter, Facebook, Instagram, and YouTube☺


Love u zindagi❤
Poems lovers🔥
Poemhindistory. Com