|| चलो एक जाम हो जाए ||
चलो एक जाम हो जाए हर एक चुस्की पर तेरा नाम हो जाए,
वेसे तो तुम कहते हो बहुत की में आऊंगा
फिर कभी ऐसा ना हो कि तुम्हें आते आते शाम हो जाए
चलो एक जाम हो जाए.....
तुम्हें ढूंढती है मेरी निगाहें वक़्त बे - वक़्त
तुम्हें याद करते करते हम सरे आम हो जाए
चलो एक जाम हो जाए.....
यूं तो तुम आते नहीं कभी मिलने हमसे,
आज किसी बहाने ही सही ये शाम मेरे नाम हो जाए चलो एक बार फिर वक़्त का हिसाब हो जाए....
चलो एक जाम हो जाए
हर एक चुस्की पर तेरा नाम हो जाए......
LET'S HAVE A DRINK
Let's have a drink may your name be at each & every sip, That's how you say I'll comeNever let it happen again that you come in evening......
LET'S HAVE A DRINK