HAPPY BIRTHDAY POEM | POETRY | SHAYARI | MESSAGE IN HINDI
जन्मदिन....
जन्मदिवस वह दिन जब हम इस दुनियाँ में जन्म लेते हैं। हमारे माँ पापा की खुशियाँ, प्यार, दुलार और बहुत सारी मिठाइयों और खुशियों की सौगात लाता है हमारा जन्मदिन। हमारा जन्म हुआ है कुछ करने के लिए... बहुत सारे अच्छे काम, हमारे माँ पापा की हमसे उम्मीदें, और हमारा उन पर अटुट विश्वास यह हमारे जीने की वजह बन जाता है।
जन्मदिन हमारे लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आता है। यह दिन हमारे लिए काफी खास होता है। सभी लोग, मित्र, परिवार,पडोसी, और सभी जानने वाले लोग हमें बधाइयाँ देते हैं। और आज के दिन हम उनके आशीर्वाद के पात्र होते हैं।
हमारा इस धरती पर जन्म हुआ कई पुण्य कर्मो के द्वारा। बस अब हमें इन कर्मों को और संज्ञा है। और जिंदगी में अच्छे काम करते हुए इसे सही दिशा से मंजिल तक पहुँचाना है।
जन्मदिन हमेशा हमारे लिए और हमारे चाहने वालों के लिए खुशी, रंगत की सौगात लेकर आता है ये खुशियाँ हमें हमारे माँ पापा से मिली होती है। बचपन में हम हमारा जनमदिन बहुत ही धुमधाम से मनाया करते थे। बहुत सारे हमारे मित्र, एक छोटी सी शानदार पार्टी, और उसमें खाना, नाचना, और दोस्तों के साथ खुब मजे करना इस दिन को और अहम बना देता है। और इस दिन हमारे चेहरे की रौनक ही कुछ अलग होती है।
उस दिन हमारे माँ पापा के चहेरे की खुशी बताती है कि हम उनके लिए क्या मायने रखते हैं।
जन्मदिन के दिन बहुत ही ज्यादा खुशनुमा माहौल होता है। और यह माहौल और ये खुशी ही हमारे जन्मदिन को यादगार बनाते हैं। और अगले साल हमें फिर जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार होता है... कई हमारे अपने हमारे इस जन्मदिन को और स्पेशल बना देते हैं और हमें ऐसा लगता है मानो ये दिन बस हमारा ही है। जन्मदिन की खुशियाँ देखते ही बनतीं है।
यह वो पल होता जब हम और हमारे अपने हमारे रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि यह दिन आपके जीवन में और खुशियों लाएं और आपका जीवन खुशियों से भरा हो।
जन्मदिन शायरी....
( BIRTHDAY LINES)
🛑और क्या दुं मै दिल के सिवा...
कि तुमको हमारी उम्र लग जाए ❤
🛑 तुम्हारी जिंदगी खुशियों भर जाए...
ये दिन तुम्हारे लिए इतनी खुशियाँ लाए।
🛑 आपका यह जन्मदिन बहुत खास हो
क्योंकि आप हमारे दिल के सबसे पास हो।
🛑 खुदा ने भी इस दिन तुम्हे हमारे पास भेजकर
खुद को अकेला पाया होगा।
जन्मदिन मुबारक
🛑 कुछ ख्वाहिश नहीं बस हर हसरत पुरी हो आपकी
सारे गम हमें मिले ....
और हमारे बदले की सभी खुशियाँ हो आपकी
जन्मदिवस की शुभकामनाएं
🛑 दुर होकर भी तुम मेरे पास हो
ये दिन ही नहीं तुम भी मेरे लिए बहुत खास हो...
जन्मदिन की बधाई।
🛑 खुशियों से भरा हो हर दिन
खुशियों सी सुहानी रात हो
तुम जियो जिंदगी मे ऐसे
कि खुशियों को भी तुम्हारी आस हो
🛑खुदा ने तुम्हे युं ही नहीं नवाजा
खुशी हो, प्यार हो, या फिर मासुम सी मुस्कुराहट
धीरे से चलती हुई खुशियों की आहट
प्रेम हो, त्याग हो , और सुदंर सा जीवन
झिलमिलाती हो खुशियाँ, ना हो कोई क्रंदन
छोटी सी बगिया हो जीवन हो मधुबन
ऐसा हो जन्मदिन तुम्हारा... बस आनंद, ही आनंद
🛑 जन्मदिन की शुभकामनाएं...!
जन्मदिन कविताएँ-
( BIRTHDAY POEMS)
जन्मदिन पर हो खुशियाँ अपार
मिले आपको खुब सारा प्यार
सफलता भी आपके कदम चुमे
और धन धान्य से हो भरा भंडार
चेहरे पर रहे हमेशा मुस्कुराहट
ना आए कभी आपको कोई आफत
और हो जाओ आप खुब मालामाल
खाओ रोज गुलाबजामुन
और घी में डुबी हुई बाटी और दाल
इस दिन के साथ ही खुबसूरत हो आपके आने वाले बाकी साल
हम रहें या ना रहे आपके साथ पर आपको हमेशा याद रहें हमारा विश किया हुआ ये साल
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
यह दिन आपके लिए अपार खुशियाँ लाए
HAPPY BIRTHDAY...!