गरीब किसान
Story with Moral in Hindi
Story with Moral in Hindi |
एक समय की बात है एक गांव में एक किसान रहता था उसका नाम रामु था। और उसके पास दो बेल थे ! वो और उसके दोनों बेल मिल कर खेत जोतते थे !
ऐसा करते करते काफी समय बीत गया ! एक दिन किसान अपने दोनों बेलो को लेकर बाजार में गया और उनको सजा कर लेकर आया ये देख कर गांव वालो ने सोचा की किसान के पास इतने पैसे कहा से आये। सभी गांव वालो ने उससे पूछा रामु इतने पैसे कहा से लाया तू ?
Story with Moral in Hindi |
रामु ने जवाब दिया वो मेने अपनी फसल बेचीं थी ना उसके पैसे से ये सब बेलो के लिए लेकर आया।
गांव वालो ने देखा किसान के घर की हालत तो इतनी खराब है। फिर भी ये अपने बेलो के लिए कितना अच्छा सजाने का सामान लेकर आया है।
Story with Moral in Hindi
उन्होंने ये बात जब किसान से पूछी तो किसान ने जो जवाब दिया उसको सुन कर सब हैरान रह गए। किसान ने कहा अगर ये ना होते तो आज ये फसल ना होती और हर साल इनकी मेहनत से ही हमारा घर परिवार चलता है तो फिर अगर इस साल की फसल से इनके लिए ये सब ले आया तो क्या हुआ ये खुश है तो ही में खुश रह पाऊंगा ना। ये दोनों मेरे बेटो की तरह है। ये हमेशा मेरा साथ देते है।
ये सब देख कर गांव वालो ने किसान और उसके बेलो की बड़ी तारीफ़ की। और सब अपने अपने घर चले गए।
कुछ समय बाद किसान की बेटी की शादी थी। तो किसान को बड़ी चिंता हुयी। सोचा इतने पैसे कहा से लेकर आऊंगा।
ये सोच सोच कर किसान कुछ समय बाद बीमार रहने लगा। ये देखकर उसकी पत्नी बोली आप को क्या हूँ गया है आप कुछ दिनों ने बड़े परेशान दिख रहे हो क्या हुआ आप को !
तो किसान ने कहा की अपनी बिटिया की शादी आने आने वाली है और हमारे पास एक फूटी कोड़ी तक नहीं है कैसे होगा सब ये सब सोच कर ना तो नींद आती है। और ना खाना खा पाता हु। तुम ही बताओ क्या करेंगे हम ?
तो किसान की पत्नी ने कहा हम एक काम करते है अपनी जमीन को बैंक के पास गिरवी रख देते है।
ये सुन कर किसान बोला तुम किसी बात कर रही हो हमारी जमीन को गिरवी कैसे रख सकते है इसकी वजह से हम दो वक्त की रोटी खा पाते है और तुम इसको गिरवी रखने की बात करती हो।
किसान नाराज हो गया अपनी पत्नी से तो किसान की पत्नी ने कहा आप बताइये और कोई रास्ता है क्या हमारे पास ?
किसान ने अपने दिल पर पत्थर रख कर अपनी पत्नी की बात मान ली। और पास के बैंक में जाकर अपनी जमीन के कागज रख कर पैसे ले आया।
और फिर अपनी बिटिया की शादी कर दी। कुछ समय बाद गाव् में अकाल पड गया और किसान क खेतो में फसल नहीं हुयी किसान को अब बैंक के पेसो की चिंता सताने लगी। कुछ समय बाद किसान के घर पर बैंक के लोग आये और किसान को बोले की अगर आप ने इतने दिनों में बैंक का पैसा नहीं लौटाया तो आप की जमीन बैंक बेच कर अपना पैसा वसूल लेगी।
किसान की चिंता अब और बढ़ गयी थी वो अंदर ही अंदर सोचने लगा अगर मेने पैसे नहीं दिए तो मेरी जमीन चली जायेगी फिर हमारा परिवार क्या खायेगा सब कैसे होगा आगे अब।
किसाना और उसके बेल भूके प्यासे खेतो में काम करने लगे और कुछ दिन बाद जब किसान घर नहीं आया तो उसकी पत्नी खेत में गयी और वहा किसान और सके बेल भूक प्यास के कारण मर चुके थे ये देख कर वो रोने लगी तो सब आस पास के खेतो में जो काम कर रहे थे वो वहा आये देखा तो सब दुखी हिये और किसान की कही हुयी बात याद आयी की ये मेरे बेटे है ये हमेसा मेरे साथ रहेंगे
Story with Moral in Hindi
तो दोस्तों ये थी एक गरीब किसान की कहानी जिसने अपनी जान देदी अपनी जमीन के लिए और हम कभी उनको बारे में कुछ नहीं सोचते जो हम रोज अनाज सब्जी फल खाते है। वो सब हमारे देश के किसान अपनी मेहनत से अपने खेतो में उगते है और जब उसने बैंक का लोन नहीं चुकाया जाता है तो बैंक उनको उनकी जमीन बेचने को कहती है सोचो जो इंसान खेती से ही अपना और अपने परिवार का पालन पोसन करता है वो कैसे जियेगा जब उससे उसका कर्जा नहीं चुकेगा।
Story with Moral in Hindi |
दोस्तों हम आये दिन देखते है अख़बार में किसान आत्म हत्या कर रहे है। और हमारी सरकार बस अमीरो के कर्जे माफ़ करती रहती है या कुछ बहार भाग जाते है देश का पैसा लेकर और किसान ऐसे ही मरते रहते है
तो दोस्तों मेने अपनी और किसान भाइयो की बात कहानी की जरिये से आप सब लोगो को बताई अगर आप को अच्छी लगे तो सब लोगो के साथ share कीजिये ताकि उन सब को भी पता लग सके।
धन्यवाद